Deadpool & Wolverine में छिपे हैं मनी मैनेजमेंट से जुड़े अहम सबक, निवेशकों को जरूरी संदेश देती है फिल्म
शॉन लेवी की फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरीन का खुमार दर्शकों के बीच देखते ही बन रहा है। फिल्म खून-खराबे जोक्स और दमदार कैमियो के रोमांच के साथ पैसे का मैनेजमेंट भी सिखाती है। फिल्म में सिखाया गया है कि बड़ा पोर्टफोलियो बनाने के लिए अच्छे मैनेजमेंट की कितनी अहम भूमिका होती है। फिल्म अंग्रेजी हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलगु में भी रिलीज हुई है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डेडपूल एंड वुल्वरीन (Deadpool & Wolverine) 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का लंबे वक्त से फैन्स इंतजार कर रहे थे, डेडपूल और वुल्वरीन दोनों ही किरदार दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इनकी दोस्ती और केमिस्ट्री खास संदेश देने के साथ-साथ पैसे से जुड़े कुछ नियम भी सिखा जाती है। फिल्म उन लोगों को पैसे जुड़े अहम सबक देती है, जिनका ''मनी मैनेजमेंट'' कमजोर है या कहें पैसे का हिसाब-किताब रखने में ज्यादा माहिर नहीं है। शॉन लेवी के दो बेहतरीन सुपरहीरोज पैसे और मनी मैनेजमेंट को लेकर जरूरी सबक देते हैं।
मनी मैनेजमेंट और पोर्टफोलियो
जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं वह पोर्टफोलियो के बारे में अच्छे से जानते होंगे, लेकिन जिन लोगों का शेयर मार्केट से दूर-दूर तक नाता नहीं है, उनके पास भी पोर्टफोलियो होता है और इसे लगातार बढ़ाते रहने के लिए जरूरी है अच्छा मनी मैनेजमेंट। जो फिल्म बेहतर तरीके से सिखाती है। अपने पोर्टफोलियो को संभाल कर रखें, प्रिय निवेशकों, यह मल्टीवर्स की सवारी है। यह फिल्म का एक सीन है। मतलब साफ है कि भले ही आप बड़े निवेशक हो या फिर निचले तबके के आम आदमी। सभी को अपना पोर्टफोलियो बचाए रखना बहुत जरूरी है।
मनी मैनेजर का रोल?
मनी मैनेजमेंट के बाद बारी आती है एक ऐसे सलाहकार की, जो आपको पैसे का हिसाब-किताब रखने के बारे में दुरुस्त करता रहे। अगर आप कहीं गलती कर रहे हैं तो उसमें आपका साथ निभाए। मनी मैनेजर के साथ आपका रिश्ता बिल्कुल दो सुपरहीरो के बीच की साझेदारी जैसा होना चाहिए। आपका मनी मैनेजर किसी भी तरह के वित्तीय काम में आपको सुझाव देगा। जिससे आप बेहतर तरीके से निर्णय ले पाएंगे।
यदि मनी मैनेजर के सुझाव काम करते रहें तो इससे आपका पोर्टफोलियो बढ़ सकता है। अब सवाल है कि मनी मैनेजर कौन होना चाहिए। इसका जवाब है कोई भी। आप किसी भी उस इंसान से सलाह-मशविरा ले सकते हैं, जिसमें आपको अपना मनी मैनेजर बनाने की काबिलियत दिखे।