Debit Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, यहां जानें कब देना होता है शुल्क
Debit Card Charges जब हम बैंक अकाउंट ओपन करते हैं तो हमारे पास डेबिट कार्ड (Debit Card) लेने का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि डेबिट कार्ड को ही एटीएम कार्ड (ATM Card) कहा जाता है। वर्तमान में कैश के लिए या फिर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। डेबिट कार्ड पर बैंक हमसे कई तरह के चार्ज लेता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डेबिट कार्ड (Debit Card) जिसे एटीएम कार्ड (ATM Card) भी कहते हैं। आज के समय में यह कार्ड पैसों की लेनदेन के लिए काफी जरूरी हो गया है।
हम शॉपिंग, कैश विड्रॉ या फिर यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। बैंक अकाउंट खुलवाते समय ही हमारे पास डेबिट कार्ड लेने का भी ऑप्शन होता है।डेबिट कार्ड पर बैंक द्वारा कई तरह के चार्ज लगाए जाते हैं जिसके बारे में कई व्यक्ति को नहीं पता होता है। इन शुल्क की दरें सब बैंकों की अलग होती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि डेबिट कार्ड पर बैंक कितने तरह के चार्ज लगाता है और इन सभी शुल्क का भुगतान कह किया जाता है।
मेंटेनेंस चार्ज
बैंक ग्राहकों से सालाना मेंटेनेंस चार्ज लेती है। यह आमतौर पर 100 रुपये से 500 रुपये की बीच होता है। इस शुल्क की दरें सभी बैंकों में अलग होती है।कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज
कई बार किसी डैमेज की वजह से हमें एटीएम कार्ड को बदलना पड़ता है। कार्ड को बदलने के लिए भी बैंक द्वारा चार्ज लिया जाता है। हालांकि, कई बैंक फिजिकल डैमेज पर यह चार्ज माफ कर देते हैं। अगर एटीएम कार्ड खो जाता है तब बैंक द्वारा 200 रुपये लिये जाते हैं। बैंक कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज के तौर पर ग्राहक से 100 रुपये से 300 रुपये के बीच शुल्क लेता है।