December 2023 Money Deadlines: आधार, बैंक और FD से जुड़े कामों के लिए 31 दिसंबर है डेडलाइन, समय से कर लें पूरा
दिसंबर में पैसों से जुड़े कुछ जरूरी काम हैं जिन्हें 31 दिसंबर 2023 तक आपको निपटा लेना चाहिए। इन कामों में फ्री में Aadhaar Update एसबीआई आईडीबीआई इंडियन बैंक की स्पेशल FD म्यूचुअल फंड नॉमिनी यूपीआई आईडी जैसे कुछ जरूरी काम है जिन्हें आपको समय रहते निपटा लेना चाहिए। आज जानिए कौन-कौन से जरूरी काम की है डेडलाइन नजदी (December 2023 Money Deadlines)। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 28 Nov 2023 08:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में साल 2023 का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू होने वाला है। आखिरी महीने में पैसों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण काम है जिन्हें आपको 31 दिसंबर 2023 से पहले निपटा लेना चाहिए।
इन जरूरी कामों में एफडी, आधार कार्ड, बैंक लॉकर, यूपीआई, इत्यादि जैसे काम शामिल हैं। चलिए एक-एक कर इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Free Aadhaar Updation Deadline
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति ने आपने पिछले 10 साल में अपने आधार डिटेल्स को अपडेट नहीं किया है तो इसे फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2023 है। दरअसल UIDAI आधार संबंधी धोखाधड़ी को रोकने के लिए 10 साल पुराने आधार यूजर्स से अपने बायोमेट्रिक डिटेल को अपडेट करने का आग्राह कर रहा है।ये भी पढ़ें: Aadhaar Card Lost: क्या खो गया है आपका आधार कार्ड? इस तरह आसानी से करें घर बैठे अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस
SBI Amrit Kalash Deadline
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश (Amrit Kalash) में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है। एसबीआई इस एफडी पर ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत का ब्याज देता है। यह एफडी 400 दिनों की है।