Delhivery Share: सातवें आसमान से गिरे इस कंपनी के शेयर, एक दिन में निवेशकों के डूबे अरबों रुपये
Delhivery के शेयरों में गुरुवार को गिरावट का दौर शुरू हुआ। शुक्रवार को भी शेयर में गिरावट जारी रही और शुरुआती कारोबार में यह 18.87% की गिरावट के साथ 382.25 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। कंपनी का शेयर अब 487 रुपये के आईपीओ मूल्य से नीचे है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 01:10 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नए जमाने की लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर डेल्हीवरी के शेयरों के दाम में 18% की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को फर्म का ग्रोथ आउटलुक जारी होने के बाद शेयरों के दाम में 15% की गिरावट आई थी।
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग ने कहा है कि हाल के दिनों में कंपनी के ग्रोथ आउटपुट पर ऊंची मुद्रास्फीति के चलते नकारात्मक असर दिखने की आशंका है। कंपनी ने यह भी उम्मीद जताई है कि शेष वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के शिपमेंट में निम्न से मध्यम वृद्धि होगी।
निवेशकों के डूबे अरबों रुपये
डेल्हीवरी के शेयर गुरुवार को बीएसई पर पिछले बंद की तुलना में लगभग 18% नीचे यानी 386.70 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद से यह डेल्हीवरी के स्टॉक का सबसे खराब लेवल है। इसके शेयर में अब तक कि यह सबसे बड़ी गिरावट है। इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि निवेशकों के अरबों रुपये डूब गए हैं।