Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बैंक अकाउंट से कितना अलग है Demat Account, जानें किसका कहां होता है इस्तेमाल

शेयर बाजार में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट (Demat Account) का होना बहुत जरूरी है। डीमैट अकाउंट के बिना शेयर बाजार में निवेश करना असंभव है। ऐसे में सवाल आता है कि डीमैट अकाउंट बैंक अकाउंट (Bank Account) से कितना अलग क्यों हैं? इसके अलावा डीमैट अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं। चलिए इन सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में जानते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 15 Feb 2024 08:57 AM (IST)
Hero Image
बैंक अकाउंट से कितना अलग है Demat Account

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट (Demat Account) का होना अनिवार्य है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने वाले हैं तो आपको सबसे पहले डीमैट अकाउंट को ओपन करना होगा।

बता दें कि डीमैट अकाउंट एक स्टैंडर्डाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम (Standardized Electronic System) होता है। इसमें आप फाइनेंशियल एसेट रख सकते हैं।

डिपॉजिटरी एक्ट 1996 के तहत शेयर बाजार में निवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डीमैट अकाउंट को अनिवार्य कर दिया गया है। डीमैट अकाउंट में आप अपने शेयरों या फिर अन्य सिक्योरिटीज की डिजिटल कॉपी सेफ रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Minor Demat Account: बच्चे भी कर सकते हैं आसानी से शेयर की खरीद-बिक्री, ऐसे ओपन होगा डीमैट अकाउंट

चलिए, जानते हैं कि बैंक अकाउंट (Bank Account) से डीमैट अकाउंट कितना अलग है?

बैंक अकाउंट से कितना अलग है डीमैट अकाउंट

  • डीमैट अकाउंट इलेक्ट्रिक होता है। इसमें कैश की जगह पर फाइनेंशियल एसेट (शेयर, बॉन्ड) रखा जाता है।
  • डीमैट अकाउंट का डीमैटरियलाइजेशन के सिद्धांत के तहत ऑपरेटिव फंक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • डीमैट अकाउंट में फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट की जगह पर डिजिटल शेयर रखे जाते हैं।
  • डीमैट अकाउंट निवेशकों के सभी शेयर को एक जगह पर कलेक्ट करने में इस्तेमाल किया जाता है।

डीमैट अकाउंट कैसे ओपन करें

  • आपको अपने ब्रोकर के वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको लीड फॉर्म (Lead Form) भरने के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर और निवास स्थान जैसे बाकी जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करना होगा।
  • अब आप केवाईसी (KYC) प्रोसेस को पूरा करने के लिए डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड डिटेल्स, बैंक अकाउंट जैसे बाकी जरूरी जानकारी भरें।
  • इस तरह आपका डीमैट अकाउंट ओपन हो जाएगा।
  • बता दें कि आपको डीमैट अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी ईमेल और मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।

आपको बता दें कि एक निवेशक कई डीमैट अकाउंट ओपन कर सकता है। यह अकाउंट एक ही डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स या फिर कई डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स के साथ भी ओपन कर सकते हैं। हालांकि, निवेशक डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल तभी कर सकता है जब उसके अकाउंट में पूरी तरह से केवाईसी अपडेट होता है।

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन Demat Account कैसे खुलवाएं? जानिए सबसे सरल तरीका और जरूरी डॉक्यूमेंट लिस्ट