Move to Jagran APP

ऑनलाइन Demat Account कैसे खुलवाएं? जानिए सबसे सरल तरीका और जरूरी डॉक्यूमेंट लिस्ट

Online Demat Account अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहला अपना डीमैट अकाउंट ओपन करना चाहिए। शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट का होना अनिवार्य है। आप आसान स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन ही डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। जानिए आप ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं?

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 04 Jan 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
इस स्टेप को फॉलो करके ओपन कर सकते हैं डीमैट अकाउंट
 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। How to open Demat Account: शेयर बाजार (Share Market) और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने के लिए निवेशक के पास डीमैट अकाउंट (Demat Account) होना चाहिए। अगर किसी भी व्यक्ति के पास डीमैट अकाउंट नहीं होता है तो वह इसमें निवेश नहीं कर सकता है।

सेबी (SEBi) ने सभी निवेशकों के लिए अनिवार्य कर दिया है कि वह डीमैट अकाउंट के बिना बाजार या एमएफ में निवेश नहीं कर सकते हैं। अब आपको डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए किसी भी ब्रोकर के पास नहीं जाना होगा। आप अपने घर पर बैठे आसान तरीकों को फॉलो करके ऑनलाइन ही डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

अगर आप भी डीमैट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन कैसे डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कैसे डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

यह भी पढे़ें- Union Budget 2024-25: इस साल जारी होगा Vote On Account, जानिए यूनियन बजट से कितना अलग है ये

ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे ओपन करें?

  • आपको सबसे पहले https://opendemataccount.sbisecurities.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको अकाउंट ओपन करने के लिए साइन-अप करना है।
  • अब आप अपना बैंक अकाउंट वेरिफाई करें।
  • अकाउंट वेरिफाई करने के बाद आपको अपने प्लान सेलेक्ट करना है।
  • प्लान सेलेक्ट करने के बाद आपको अकाउंट ओपन करने के लिए जो जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको ई-साइन करना है।

इन डॉक्यूमेंट्स को करें अपलोड

  • आपको अपना आईडेंटिटी प्रूफ अपलोड करना होगा।
  • आपको अपना एड्रेस प्रूफ के लिए भी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।
  • डीमैट अकाउंट में आपको अपने नॉमिनी की जानकारी देनी होगी। आप नॉमिनी की भी आई-डी अपलोड करें।
  • आपको एक सफेड ब्लेंक पेपर पर अपने सिग्नेचर को अपलोड करना है।
  • आपको एक कैंसिल चेक को भीअपलोड करना है।
यह भी पढ़ें- Budget 2024: स्वतंत्रता के बाद बदला बजट का ब्रीफकेस, निर्मला सीतारमण ने पहली बार किया बहीखाता का इस्तेमाल

नोट: यह जानकारी एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट द्वारा ली गई है।