Move to Jagran APP

Demat Account: शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा, अगस्त में बना नया रिकॉर्ड

Demat Account शेयर बाजार में निवेशकों की रुचि बरकरार है। अगस्त में करीब 22 लाख डीमैट अकाउंट खोले गए थे जो पिछले चार महीनों में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ देश में डीमैट खातों की संख्या 10.05 करोड़ हो गई है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 12:20 PM (IST)
Hero Image
​Demat accounts in India reach 10 cr milestone ​
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार में निवेशकों का रुझान काफी बढ़ा है। इसी का परिणाम है कि देश में खुदरा निवेशकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मार्च 2020 तक देश में कुल 4.09 करोड़ डीमैट अकाउंट थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर अगस्त 2022 में 10 करोड़ को पार कर गई है।

एनएसडीएल और सीडीएसएल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने देश में करीब 22 लाख डीमैट अकाउंट खोले गए थे, जो पिछले चार महीनों में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ देश में अब कुछ 10.05 करोड़ हो गई है।

सीडीएसएल के एमडी और सीईओ नेहाल वोरा ने कहा कि 10 करोड़ का आंकड़ा पार करना इस बात को दिखाता है कि देश में शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारतीय लोगों में डीमैट अकाउंट की स्वीकार्यता भी बढ़ी है। इसी कारण पिछले दो सालों में डीमैट अकाउंट की संख्या में अच्छी बढ़त देखने को मिली हैं।

क्यों हो रहा इजाफा?

कोरोना के दौरान शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी, जिसके बाद एक बड़ी तेजी देखी गई। कोरोना लॉकडाउन में नौकरी छूटने और वर्क फ्रॉम होम के कारण लोग बड़ी संख्या में शेयर बाजार की और आकर्षित हुए। इसके बाद से देश में डीमैट अकाउंट की संख्या में लगातर तेजी देखी जा रही है। जानकार डीमैट अकाउंट की संख्या में बढ़ोतरी की वजह मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से शेयरों की खरीद और सस्ते मोबाइल डेटा को भी मानते हैं।

देश में कितनी है निवेशकों की संख्या

10 करोड़ डीमैट अकाउंट का मतलब यह नहीं है कि देश में निवेशकों की संख्या 10 करोड़ हैं। एक निवेशक कई ब्रोकरों के पास एक साथ कई डीमैट अकाउंट खुलवा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इस समय 6 करोड़ से लेकर 7 करोड़ निवेशक हैं।