Move to Jagran APP

चुनौतियों के बावजूद भारत दुनिया का उज्ज्वल स्थान बना रहेगा: गोयल

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि एफटीए करते समय सरकार सुनिश्चित करती है कि सभी शर्तें भारत के लिए सर्वोत्तम हों। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को प्रभावित किया है लेकिन इन चुनौतियों के बावजूद भारत विदेशी कंपनियों के लिए दुनिया का उज्ज्वल स्थान बना रहेगा। गोयल ने कहा वैश्विक अनिश्चितता ने निश्चित रूप से एफडीआई को प्रभावित किया है।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 02 Feb 2024 08:38 PM (IST)
Hero Image
चुनौतियों के बावजूद भारत दुनिया का उज्ज्वल स्थान बना रहेगा: गोयल
पीटीआई, नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कहा कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को प्रभावित किया है, लेकिन इन चुनौतियों के बावजूद भारत विदेशी कंपनियों के लिए दुनिया का उज्ज्वल स्थान बना रहेगा।

गोयल ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) या द्विपक्षीय निवेश संधियों (बीआइटी) पर हस्ताक्षर करते समय सरकार हमेशा यह सुनिश्चित करती है कि सभी शर्तें भारत के लिए सर्वोत्तम हों। गोयल ने कहा, 'वैश्विक अनिश्चितता ने निश्चित रूप से एफडीआइ को प्रभावित किया है, खासकर यह देखते हुए कि अमेरिका तथा अन्य विकसित देशों में ब्याज दरों में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी देखी गई है।

यह भी पढ़ें- Gold-Silver Price: बजट के बाद सोने-चांदी में आई तेजी, आपके शहर में क्या है गोल्ड-सिल्वर की कीमत

मंत्री ने कहा कि भारत की आकांक्षी आबादी और अन्य समर्थक हमें यह विश्वास दिला रहे हैं कि सभी प्रतिकूलताओं के बावजूद भारत वृद्धि करना जारी रखेगा।' स्टार्टअप के लिए कर प्रोत्साहन बढ़ाने के प्रस्ताव के प्रभाव पर पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि इसका मकसद देश के स्टार्टअप परिवेश को प्रोत्साहित करना है।

कर या आयात शुल्क में बदलाव न करने के वित्त मंत्री के फैसले पर गोयल ने कहा, 'यह उचित है कि उन्होंने रियायतें देने या दरों में कोई बदलाव करने के प्रलोभन से खुद को दूर रखा है।

यह भी पढ़ें - अब एफिल टॉवर घूमना होगा और भी आसान, UPI पेमेंट के जरिए कर सकेंगे टिकट बुक