IPO List : इस हफ्ते आने वाले हैं 6 आईपीओ, निवेश से पहले जान लीजिए उनकी पूरी डिटेल्स
इस वक्त शेयर बाजार को निवेश के लिहाज लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में कई स्टॉक्स और IPO (Initial Public Offering) ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। हम अगले हफ्ते आने वाले छह IPO के बारे में बता रहे हैं जिन पर आप दांव लगा सकते हैं। इन आईपीओ से कंपनियां 3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने वाली हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त शेयर बाजार को निवेश के लिहाज लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में कई स्टॉक्स और IPO (Initial Public Offering) ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। हम अगले हफ्ते आने वाले छह IPO के बारे में बता रहे हैं, जिन पर आप दांव लगा सकते हैं। इन आईपीओ से कंपनियां 3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने वाली हैं।
भारत हाईवेज इनविट (Bharat Highways Invit)
इस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का 2,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 फरवरी को खुलेगा और 1 मार्च को बंद होगा। मूल्य दायरा 98-100 रुपये प्रति यूनिट है। निवेशक एक लॉट में न्यूनतम 150 यूनिट और उसके आगे 150 यूनिट के गुणक में बोली लगा सकते हैं।
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज (Platinum Industries)
मेनबोर्ड से लेकर स्टेबलाइजर बनाने वाली प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का 27 फरवरी खुलेगा। निवेशक इसे 29 फरवरी तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर रहेगा। कंपनी का आईपीओ से 235.32 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है।
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems)
ईवी चार्जिंग सेगमेंट की पहली कंपनी एक्सिकॉम ने 27-29 फरवरी के बीच 429 करोड़ रुपये का IPO लाएगी। इसका प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर रहेगा। इस आईपीओ से 429 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट है। 329 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए, जबकि 100 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रिजर्व हैं।
ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग आईपीओ
यह SME सेक्टर की कंपनी है। मेटल और मिनरल का उत्पादन और प्रोसेसिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ 26 फरवरी को खुलेगा और 28 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इसका प्राइस बैंड 83-87 रुपये प्रति शेयर है।
पूर्व फ्लेक्सीपैक आईपीओ (Purv Flexipack IPO)
फ्लेक्सिबल पैकेजिंग से जुड़ा कारोबार करने वाली पूर्व फ्लेक्सीपैक का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा और 29 को बंद होगा। प्राइस बैंड 70 से 71 रुपये प्रति शेयर है। 40.21 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में लॉट साइज 1600 शेयरों का है।
एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट आईपीओ
शुगर और उससे जुड़े दूसरे प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का 65.88 करोड़ रुपये का आईपीओ 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच सदस्यता के लिए खुलेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
यह भी पढ़ें : 2000 रुपये के नोट वापस लेने के फैसले का क्या असर हुआ, RBI ने खुद बताया