Move to Jagran APP

DGCA: सितंबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 65 प्रतिशत की वृद्धि, एक करोड़ के पार हुआ आंकड़ा

भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। DGCA द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब यह संख्या एक करोड़ के पार निकल चुकी है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 05:22 PM (IST)
Hero Image
DGCA India domestic passenger volume rose 65 pc in September
मुंबई, बिजनेस डेस्क। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले सितंबर में 64.61 प्रतिशत बढ़कर 10.35 मिलियन हो गई। आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय घरेलू एयरलाइंस ने लोकल एयर रूट्स पर लगभग 76 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इसमें आकासा एयर के आंकड़े शामिल नहीं हैं। आपको बता दें कि अकासा एयर ने इस साल 7 अगस्त से घरेलू मार्गों पर अपनी उड़ान सेवाएं शुरू की हैं।

डीजीसीए के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त 2022 में 72.5 प्रतिशत PLF के मुकाबले घरेलू एयरलाइन्स का औसत यात्री भार 77.5 प्रतिशत था। पीएलएफ एक एयरलाइन मीट्रिक है जो यह मापता है कि एयरलाइन की यात्री क्षमता का कितना उपयोग किया गया है।

इंडिगो रहा टॉप पर

बाजार हिस्सेदारी के मामले में प्रमुख डोमेस्टिक कैरियर इंडिगो ने कुल घरेलू ट्रैफिक का 57 प्रतिशत हिस्सा अपने नाम किया। इसने अपने घरेलू नेटवर्क में 59.72 लाख यात्रियों को जोड़ा। इसके बाद बाजार में दूसरे नंबर पर विस्तारा रहा, जिसने 9.96 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी अपने नाम की। इसने 9.96 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल पर पहुंचाया। विस्तारा, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी सितंबर में 24.7 फीसदी थी।

किसकी फ्लाइट रही राइट टाइम

अगर फ्लाइट के टाइम से चलने की बात करें तो विस्तारा ने इसमें बाजी मार ली है। इसकी 91 प्रतिशत उड़ानें सही समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचीं। आपको बता दें कि विस्तारा में टाटा समूह की 49 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि एयरएशिया इंडिया में इसकी 83.67 फीसदी हिस्सेदारी है। टाटा समूह ने अपने निजीकरण के बाद इसी साल 27 जनवरी को एयर इंडिया पर नियंत्रण हासिल किया था।

ये भी पढ़ें-

Diwali Offer: होम लोन पर तगड़ा डिस्काउंट चाहिए तो कर लें बस इतना सा काम, बचा सकते हैं हजारों रुपये

Gold Price Today: सोना खरीदना है तो मत चूकें मौका, दिवाली से पहले रेट में हुआ बदलाव, चेक करें अपने शहर का दाम