Air India के फ्लाइट सेफ्टी चीफ को DGCA ने एक महीने के लिए किया सस्पेंड, जानें वजह
एयर इंडिया के फ्लाइट सेफ्टी चीफ को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यह फैसला देश की विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए द्वारा लिया गया है। इसकी वजह एयरलाइन की में हो रही कुछ खामियों को माना जा रहा है। डीजीसीए ने 25 और 26 जुलाई को एक नियामक टीम बनाई थी। यह टीम एयरलाइन पर कई तरह के निगरानी रख रहे थे। (जागरण फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 21 Sep 2023 12:47 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। देश की विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए (DGCA) ने गुरुवार को एयर इंडिया (Air India) के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। डीजीसीए ने एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है। इसकी वजह उड़ान प्रमुख की कुछ खामियों को माना जा रहा है।
आपको बता दें कि 25 और 26 जुलाई को एक नियामक टीम ने आंतरिक ऑडिट, दुर्घटना निवारण कार्य और आवश्यक तकनीकी जनशक्ति की उपलब्धता जैसे कई पहलुओं को लेकर एयर इंडिया की निगरानी करना शुरू किया था।
डीजीसीए ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह निगरानी में संगठन द्वारा किए गए दुर्घटना रोकथाम काम और अनुमोदित उड़ान सुरक्षा मैनुअल और नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार कई तकनीक और मानव शक्ति की उपलब्धता में कमियां पाई गईं।
ये भी पढ़ें - Air India New Logo: बोल्ड, कॉन्फिडेंट और नए विजन को दिखाता है नया लोगो, 5 प्वॉइन्ट में जानें खास बातें
इसमें दोषियों की पुष्टि के लिए एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख की मंजूरी को एक महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया है।