डीजीसीए ने पायलटों के लाइसेंस निलंबित करने की दी चेतावनी
विमानन नियामक डीजीसीए ने अनिवार्य अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं नहीं देने वाले जेट एयरवेज के 140 पायलटों के लाइसेंस निलंबित करने की चेतावनी दी है। नियामक ने पायलटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर सवाल उठाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस एयरलाइन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ), ट्रेनिंग चीफ व पायलटा
By Edited By: Updated: Sun, 07 Sep 2014 06:12 AM (IST)
नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने अनिवार्य अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं नहीं देने वाले जेट एयरवेज के 140 पायलटों के लाइसेंस निलंबित करने की चेतावनी दी है। नियामक ने पायलटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर सवाल उठाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस एयरलाइन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ), ट्रेनिंग चीफ व पायलटों को जारी किए गए हैं।
एयरलाइन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का ऑडिट करने वाली डीजीसीए की तीन सदस्यीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है। नियामक ने नोटिस में पूछा है कि पायलट कुशलता जांच (पीपीसी) टेस्ट पास किए बिना उड़ानें संचालित कर रहे पायलटों के लाइसेंस क्यों न निलंबित किए जाएं। यह टेस्ट हर छह में कराए जाते हैं। पिछले माह ब्रसेल्स-मुंबई रूट पर जेट एयरवेज का एक विमान तुर्की की हवाई सीमा में अचानक हजारों फुट नीचे फिसल जाने की घटना के बाद डीजीसीए ने यह ऑडिट शुरू कराया था। जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने इस मसले पर कहा कि अभी उन्हें नियामक की ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिली है और न ही यह बताया गया है कि यह रिपोर्ट कब दी जाएगी। हम मीडिया की अटकलों के आधार पर रिपोर्ट के निष्कर्षो को लेकर टिप्पणी नहीं कर सकते। हमारा मानना है कि हमारा प्रशिक्षण कार्यक्रम डीजीसीए और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के मानकों पर खरा है। प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। यदि कोई मसला है तो हम उसे सुलझाने के लिए नियामक के साथ सहयोग का पूरा प्रयास करेंगे। जेट एयरवेज के अधिकारियों ने कहा कि वे इस मसले को लेकर डीजीसीए के साथ जल्दी ही बैठक की तैयारी कर रहे हैं।
डीजीसीए ने जेट एयरवेज को तीन पायलटों को उड़ानों का संचालन नहीं करने देने को कहा है। इन पायलटों के प्रशिक्षण में कमियां पाई गई हैं। नियामक ने एयरलाइन के कुछ ट्रेनर्स पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया है। इनकी प्रशिक्षण देने की क्षमता पर सवाल उठाए गए हैं। जेट एयरवेज में कुल 600 पायलट नियुक्त हैं। पढ़ें: रैकिंग सुधारने के लिए एयर ऑपरेटरों पर सख्ती