PM Kisan 16th Installment: अब तक नहीं आई पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त की राशि, कैसे और कहां करें शिकायत
PM Kisan Yojana 28 फरवरी 2024 को देश के करोड़ों किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) की राशि आई है। वहीं कई किसानों के अकाउंट में अभी तक यह राशि नहीं आई है। अगर आपके अकाउंट में भी योजना की राशि नहीं आई है तो चलिए जानते हैं कि आपको कहां और कैसे शिकायत करना चाहिए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 28 फरवरी 2024 को पीएम मोदी ने देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 16वीं किस्त जारी की थी। देश में कई किसानों को इस स्कीम का लाभ मिला है पर कुछ किसान इस योजना से वंचित हैं।
अगर आपने भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लिए आवेदन किया है पर आपके अकाउंट में अभी तक योजना की राशि नहीं आई है तो आपको कहां शिकायत करना चाहिए।
यहां करें शिकायत
अगर आपके अकाउंट में अभी तक किस्त की राशि नहीं आई है तो पीएम किसान योजना के pmkisan-ict@gov.in या pmkisan-funds@gov.in पर ई-मेल के जरिये भी शिकायत कर सकते हैं। आप चाहें तो पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 या 155261 पर भी कॉल कर सकते हैं।पीएम किसान की टीम से बात करने के लिए आप टोल फ्री 1800-115-526 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्यों नहीं आई किस्त की राशि
- आपको अभी तक योजना के किस्त की राशि नहीं मिली है तो इसकी कई वजह हो सकती है।
- सरकार ने ई-केवाईसी (EKyc) को अनिवार्य कर दिया है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं किया है उन्हें किस्त की राशि नहीं मिलेगी।
- अगर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपने कोई जानकारी गलती भर दी है तब भी आपको योजना की राशि नहीं मिलेगी।
- लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक नहीं है तब भी किस्त की राशि अटक जाती है।
- जमीन सत्यापन भी अनिवार्य है। अगर किसान का जमीन सत्यापन नहीं होता है तो योजना का लाभ नहीं मिलता है।
- गलत दस्तावेज सबमिट करने पर भी किसानों को स्कीम का लाभ नहीं मिलता है।