Rishi Sunak: ब्रिटेन में सत्ता की जंग हारे सुनक, क्या अमीरी बनी रास्ते का कांटा?
UK Elections ब्रिटेन में चार जुलाई को हुए चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई है। लेबर पार्टी ने 650 सीटों में से 400 से अधिक सीटें जीतकर 14 साल बाद सत्ता में प्रचंड वापसी की है। सुनक ने हार स्वीकार करते हुए लिखा I am sorry. लेबर पार्टी के कीर स्टारमर अगले प्रधानमंत्री होंगे। आइए जानते हैं कि क्या सुनक अमीरी की वजह से हारे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी मिली, 25 अक्टूबर 2022 को। दरअसल, उनकी कंजर्वेटिव पार्टी में अंदरूनी उठापटक चल रही थी। सिर्फ चार महीने के भीतर दो प्रधानमंत्री बदल दिए गए थे, बोरिस जॉनसन और लिज ट्रस। उस वक्त सारे समीकरण सुनक के पक्ष में थे, लिहाजा पीएम की कुर्सी उन्हें मिल गई। हालांकि, एक चीज को लेकर सुनक हमेशा निशाने पर रहे, और वह थी उनकी दौलत।
विपक्ष की बात छोड़ भी दें, तो खुद उनकी पार्टी के लोग ही आरोप लगाते थे कि सुनक इतने दौलतमंद हैं कि उनका आम लोगों से कोई सरोकार ही नहीं। आम जनता भी उनसे जुड़ाव महसूस नहीं करती। आइए जानते हैं कि सुनक कितने रईस हैं?
कितनी दौलत है सुनक के पास?
44 साल के सुनक ने कभी सार्वजनिक तौर पर अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं किया। लेकिन, उनकी रईसी के चर्चे ब्रिटेन की गली-कूचों तक में मशहूर हैं। भारतीय मूल के सुनक दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के फाउंडर एन नारायण मूर्ति के दामाद हैं। सुनक की पढ़ाई-लिखाई विंचेस्टर कॉलेज से हुई है, जो ब्रिटेन के सबसे महंगे स्कूलों में से एक समझा जाता है। सुनक के पिता कई बार कह चुके हैं कि उन्हें अपने बेटे की फीस देने में दिक्कत होती थी, क्योंकि वह काफी ज्यादा थी।
किंग से ज्यादा अमीर सुनक परिवार
सुनक को ब्रिटेन का सबसे रईस सांसद माना जाता है। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को ब्रिटेन की बिल गेट्स कहा जाता है। वह ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला हैं। उनके पास इन्फोसिस के शेयर हैं। इसकी बदौलत सुनक परिवार साल 2022 में वैल्यूएशन के हिसाब से ब्रिटेन की दिवंगत महारानी से भी रईस हो गया था।
ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक परिवार ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III (King Charls III) से भी अधिक अमीर हैं। संडे टाइम्स ने सुनक परिवार की संपत्ति 65.1 करोड़ पाउंड (6,867 करोड़ रुपये) बताई। वहीं, किंग चार्ल्स की संपत्ति 61 करोड़ पाउंड है।