Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एक दूसरे से कितने अलग हैं RuPay, VISA और MasterCard, यहां समझें पूरी बात

Card Network डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर कार्ड का पेमेंट नेटवर्क भी लिखा होता है। भारत में तीन कार्ड नेटवर्क (RuPay VISA और MasterCard) काफी पॉपुलर है। यह तीनों कार्ड एक दूसरे से काफी अलग है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि यह तीनों कार्ड एक दूसरे से काफी अलग कैसे हैं और आपके लिए कौन-सा कार्ड बेहतर है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 06 Oct 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
RuPay, VISA और MasterCard होते हैं काफी अलग

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डेबिट कार्ड (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को ध्यान से देखेंगे तो उस पर आपको RuPay, VISA और MasterCard लिखा होगा। सभी कार्ड पर अलग-अलग नाम छपे होते हैं। कई यूजर को लगता है कि यह नाम उनके किसी काम का नहीं है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। सभी कार्ड यूजर को बता दें कि यह कार्ड नेटवर्क (Card Network) है और यह काफी जरूरी होता है।

हम आपको नीचे इन कार्ड के अंतर के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि यह आपके लिए किस प्रकार जरूरी है।

क्या होता है कार्ड नेटवर्क (What is Card Network)

बैंकिंग (Banking) कामों को आसान बनाने और जल्द से जल्द कैश विड्रॉल करने के लिए सही कार्ड नेटवर्क का होना जरूरी है। जिस प्रकार मोबाइल में कॉलिंग सही से हो इसके लिए हम सही मोबाइल नेटवर्क का चयन करते हैं उसी प्रकार ही कार्ड नेटवर्क भी काम करता है। Visa, Mastercard और Rupay भी कार्ड नेटवर्क या पेमेंट नेटवर्क कंपनियां है। यह कंपनियां यूजर्स को कैशलेस पेमेंट सिस्टम मुहैया कराता है।

भारत का पेमेंट नेटवर्क रुपे है। वहीं, वीजा और मास्टरकार्ड विदेशी कंपनियां है। यह सभी कंपनियां अपने यूजर्स को अलग अलग सुविधाएं देती है। दुनिया में वीजा सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क है। इसके बाद मास्टरकार्ड का नंबर आता है। आइए, इन तीनों पेमेंट कार्ड नेटवर्क के बारे में समझते हैं।

Visa Card

अक्सर आपने डेबिट कार्ड पर वीजा लिखा हुआ देखा होगा। वीजा दुनिया का सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क कंपनी है। इसे हर देश में एक्सपेप्ट किया है। वीजा के कई कार्ड मौजूद है जिसमें से Classic Card बेसिक कार्ड है। इस कार्ड को एक समय के साथ रिप्लेस किया जाता है और इसके जरिये इमरजेंसी में कैश विड्रॉल भी किया जा सकता है। वहीं वीजा का Gold और Platinum Card में Classic Card में मिल रही सुविधा के अलावा कई और सुविधा भी मिलती है। इन कार्ड पर ट्रेवल असिस्टेंस, ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस और ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की सर्विस मिलती है।

MasterCard

मास्टरकार्ड के भी कई कार्ड होते हैं। इनमें से Standard Debit Card, Enhanced Debit Card और World Debit MasterCard काफी लोकप्रिय है। यह कार्ड बैंक अकाउंट ओपन करवाने पर स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड मिलता है। बता दें कि मास्टरकार्ड खुद से कोई कार्ड जारी नहीं करता है। इसका दुनिया के कई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है। मास्टरकार्ड में भी यूजर को वीजा कार्ड की तरह कई सुविधाएं मिलती हैं।

RuPay Card

रुपे कार्ड इंडिया का पेमेंट नेटवर्क है। इस कार्ड को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लॉन्च किया है। रुपे में भी कई कार्ड जैसे - Classic, Platinum और Select Card जारी होता है। यह कार्ड केवल भारत में ही एक्सेप्ट होता है।

यह भी पढ़ें: EPF के पैसों से होम लोन चुकाना सही या गलत? समझिए पूरा हिसाब

कितने अलग है तीनों कार्ड

  • वीजा और मास्टरकार्ड में ऑपरेशन फीस ज्यादा लगती है। वहीं, रुपे कार्ड में इसका चार्ज काफी कम होता है।
  • वीजा और मास्टरकार्ड दुनिया के हर देशों में स्वीकार्य होता है। जबकिस रुपे कार्ड का इस्तेमाल केवल भारत में कर सकते हैं।
  • वीजा और मास्टरकार्ड में बैंक को हर तिमाही चार्ज देना पड़ता है। वहीं रुपे कार्ड में बैंक को कोई चार्ज नहीं देना होता है।
  • रुपे कार्ड भारत का पेमेंट नेटवर्क है इसलिए इसमें सभी बैंक शामिल हैं। वहीं, वीजा मास्टरकार्ड में छोटे और सहकारी बैंक शामिल नहीं किया जाता।

रुपे कार्ड क्यों है बेहतर

वीजा, मास्टरकार्ड और रुपे कार्ड की खूबियां इन तीनों को एक दूसरे से काफी अलग बनाती है। अगर आप केवल भारत में ही पेमेंट करते हैं तब रुपे कार्ड आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। वहीं विदेश में पेमेंट के लिए वीजा और मास्टरकार्ड काफी अच्छा ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan 18th Installment: अकाउंट में अभी तक नहीं आई 18वीं किस्त की राशि? यहां जानें क्या है वजह और कहां करें शिकायत