Digital Banking: 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिटें शुरू; पैसा भेजने से लेकर लोन लेना तक होगा आसान
देश के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिटों की शुरुआत हो गई है जिससे अब पैसा भेजने से लेकर लोन लेना तक और आसान हो जाएगा। सभी राज्यों में कम से कम एक डीबीयू की शुरुआत की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Krishna Bihari SinghUpdated: Sun, 16 Oct 2022 09:16 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिटों (डीबीयू) की वर्चुअल शुरुआत की। इससे अब पैसा भेजने से लेकर लोन लेना तक और आसान हो जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि डीबीयू जीवन को आसान बनाने के अभियान में एक बड़ा कदम है। यह एक विशेष बैंकिंग व्यवस्था है जो न्यूनतम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से अधिकतम सेवाएं देने का काम करेगी। ये सेवाएं कागजी लिखा-पढ़ी और झंझटों से मुक्त होगी।
75 जिलों में डीबीयू शुरू करने की हुई थी घोषणा
इनमें सुविधा होगी और एक मजबूत डिजिटल सुरक्षा भी होगी। देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कम से कम एक डीबीयू की शुरुआत की गई है। इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु में चार-चार यूनिटें शुरू की गई हैं। अभी डीबीयू पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई हैं और आने वाले समय में इनका विस्तार किया जाएगा। इस साल एक फरवरी को पेश बजट में 75 जिलों में डीबीयू शुरू करने की घोषणा की गई थी।
यह होगा फायदा
प्रधानमंत्री ने देश की सभी बैंक शाखाओं को कम से कम 100 व्यापारियों को जोड़कर उन्हें पूरी तरह से डिजिटल लेनदेन करने के लिए प्रेरित करने के लिए भी कहा। डीबीयू को शुरू करने के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डीबीयू के आरंभ होने से अब वे लोग भी डिजिटल बैंकिंग कर सकेंगे जिनके पास मोबाइल फोन या इंटरनेट सुविधा नहीं है।
छह माह के भीतर डीबीयू की तैयारी पूरी
इस मौके पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सिर्फ छह माह के भीतर डीबीयू की तैयारी पूरी कर ली गई। डिजिटल बैंकिंग यूनिट अभी दो प्रकार से काम करेगी। एक तरीका होगा जहां लोग खुद ही डिजिटल बैंकिंग करेंगे। दूसरे तरीके के तहत डीबीयू में आने वाले लोगों को मदद पहुंचाने की व्यवस्था होगी।डीबीयू में मिलेंगी ये सुविधाएं
- डीबीयू में चौबीसों घंटे और सातों दिन पैसा जमा कर सकेंगे और निकाल सकेंगे।
- ई-केवाईसी और वीडियो केवाईसी की सुविधा से ग्राहक डीबीयू में खाता खोलने के साथ फिक्स्ड डिपाजिट भी कर सकेंगे।
- सरकारी स्कीमों की जानकारी और उनका लाभ ले सकेंगे।
- डेबिट-क्रेडिट कार्ड के साथ फास्ट टैग जारी करा सकेंगे।
- किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान कर सकेंगे।
- डीबीयू की मदद से खुदरा कारोबारी व एमएसएमई छोटे लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे और उसका भुगतान भी ले सकेंगे।
- डीबीयू से वित्तीय साक्षरता बढ़ेगी। ये सरकार के वित्तीय समावेशी कार्यक्रम को सुदूर इलाके तक पहुंचाएंगी।
किन राज्यों में कितनी यूनिटें और कहां
1. उत्तर प्रदेश (चार यूनिटें) - वाराणसी, कानपुर देहात, लखनऊ व झांसी
2. उत्तराखंड (एक यूनिट) - हरिद्वार3. पंजाब (तीन यूनिटें) - फरीदकोट, लुधियाना, जालंधर4. दिल्ली (एक यूनिट) - दक्षिण दिल्ली5. हरियाणा (एक यूनिट) - फरीदाबाद6. हिमाचल प्रदेश (एक यूनिट) - सोलन7. जम्मू-कश्मीर (दो यूनिटें) - जम्मू, श्रीनगर8. बिहार (एक यूनिट) - दानापुर
9. झारखंड (दो यूनिटें) - ईस्ट सिंहभूम, रांची10. मध्य प्रदेश (दो यूनिटें) - सागर, इंदौर