Move to Jagran APP

डिजिटल ट्रांजैक्‍शन ने पकड़ी रफ्तार, साल 2018-19 में 51 फीसद की आई तेजी

देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में भारी तेजी देखने को मिली है। साल 2018-19 में भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन में पिछले साल की अपेक्षा 51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Fri, 19 Jul 2019 07:10 PM (IST)
डिजिटल ट्रांजैक्‍शन ने पकड़ी रफ्तार, साल 2018-19 में 51 फीसद की आई तेजी
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में भारी तेजी देखने को मिली है। साल 2018-19 में भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन में पिछले साल की अपेक्षा 51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ कुल डिजिटल ट्रांजेक्शन 3,133.58 करोड़ को पार कर गया है। संसद में गुरुवार को सरकार ने बताया कि डिजिटल पेमेंट के मामले में सरकार को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं दिख रहा है।

राज्यसभा में दिये गए एक लिखित जवाब में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में (30 अप्रैल 2019) तक 313 करोड़ का डिजिटल ट्रांजेक्शन हुआ है। इस सवाल पर कि क्या सरकार डिजिटल पेमेंट में संघर्ष की समस्या से अवगत है, मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “नहीं...डिजिटल भुगतान में ऐसा कोई संघर्ष या कठिनाई नहीं है और लेन-देन में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है।”

प्रसाद ने कहा कि सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि साल 2018-19 में पिछले साल की तुलना में डिजिटल ट्रांजेक्शन में 51 फीसद की बढ़ोतरी हुई, जिससे कुल डिजिटल ट्रांजेक्शन 3,133.58 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि, पिछले साल की अपेक्षा प्रतिशत वृद्धि में थोड़ी कमी आई है। साल 2017-18 में कुल डिजिटल ट्रांजेक्शन 2,070.39 करोड़ रुपये का था।

रविशंकर प्रसाद ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि भीम एप से डिजिटल ट्रांजेक्शन अप्रैल 2017 में 31.9 लाख था जो जून, 2019 में बढ़कर 154.9 लाख हो गया है। भीम या भारत इंटरफेस फॉर मनी यूपीआई पर आधारित नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा तैयार मोबाइल पेमेंट एप है।