Direct Tax Collection में करीब 20 फीसदी की वृद्धि, 17 मार्च तक 18.90 लाख करोड़ रुपये का हुआ टैक्स कलेक्शन
Direct Tax Collection आयकर विभाग ने 17 मार्च तक के नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिये हैं। इन आंकड़ो के अनुसार 17 मार्च 2024 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह लगभग 20 फीसदी बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। सरकार ने टैक्स क्लेक्शन को लेकर अनुमान जताया था कि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 19.45 लाख करोड़ रुपये हो सकती है।
एडवांस टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी
नेट डॉयरेक्ट टेक्स कलेक्शन को लेकर सीबीडीटी ने एक बयान दिया। बयान के अनुसार
सरकार ने प्रत्यक्ष कर संग्रह को लेकर अनुमान जताया था कि पूरे वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) में यह 19.45 लाख करोड़ रुपये हो सकती है।वित्तीय वर्ष 2023-24 (17 मार्च, 2024 तक) के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह के अनंतिम आंकड़े बताते हैं कि नेट कलेक्शन 18,90,259 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में यह 15,76,776 करोड़ रुपये था।
डेलॉइट इंडिया के पार्टनर सुमित सिंघानिया ने कहा कि
यह भी पढ़ें- ITR फाइल करने के बाद भी इनकम टैक्स विभाग का नोटिस? कहीं ये पांच गलतियां तो नहीं कर रहे आपटैक्स रेवेन्यू में साल-दर-साल लगभग 20 फीसदी की वृद्धि साल भर किए गए कर नीति सुधारों की निरंतर गति को रेखांकित करती है और जरूरी नहीं कि यह वार्षिक बजटीय अभ्यास का हिस्सा हो। एडवांस टैक्स कलेक्शन में महत्वपूर्ण वृद्धि भी सामने आई है, जो निश्चित रूप से करदाताओं की श्रेणियों में बढ़ते स्वैच्छिक अनुपालन के लिए जिम्मेदार है।