Diwali 2022: त्योहारों पर संभलकर करें खर्च, अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, नहीं होगी कोई परेशानी
Diwali 2022 पर लोन लेकर लोग बड़ी संख्या में गाड़ियां इलेक्ट्रॉनिक और अन्य उत्पादों को खरीदते हैं। कई लोग इस दौरान कर्ज के जाल में भी फंस जाते हैं। कुछ टिप्स को अपनाकर आसानी से कर्ज के झंझट से निकल सकते हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2022 05:16 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिवाली पर लोग बड़ी संख्या नई चीजों को घर पर लेकर आते हैं। इसके कारण अधिक पैसा भी खर्च होता है। कई बार बजट कम होने के चलते गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक या फिर कोई अन्य सामान लेने के लिए लोग ईएमआई का सहारा लेते हैं।
आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके दिवाली या फिर किसी अन्य किसी समय लिए गए लोन का प्रबंधन करने में मदद करेगा। आइए जानते हैं...
समय पर EMI पर भुगतान
अगर आप चाहते हैं कि आपका क्रेडिट स्क्रोर त्योहारी सीजन में लिए गए लोन के कारण कम न हो, तो फिर आपको समय पर अपनी ईएमआई का भुगतान करना चाहिए। चेक बाउंस, ईएमआई भुगतान में देरी जैसी किसी भी वजह से बचना चाहिए, जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर पड़े।