Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

धनतरेस और दिवाली के लिए कर रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो रहें सतर्क, जरा सा चूके नहीं कि अकाउंट हो जाएगा खाली

Dhanteras 2022 दिवाली पर ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हमें सावधान रहना चाहिए। आपकी छोटी-सी चूक के कारण पूरा अकाउंट खाली हो सकता है। ऐसे में आपको ऑनलाइन लेनदेन करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जिसके बारे में हम इस लेख में बताने जा रहे हैं।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2022 01:56 PM (IST)
Hero Image
Diwali and Dhanteras Tips to Protect online Fraud from online Frauds

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिवाली के मौके पर लोग बड़ी संख्या में शॉपिंग करना पसंद करते हैं। पिछले कुछ समय बड़े डिस्काउंट के चलते ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से शॉपिंग करने का चलन काफी बढ़ गया है। इसके साथ ही ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

ऐसे में आप कुछ तरीके अपनाकर आसानी से इन फ्रॉड्स से बच सकते हैं। उन तरीकों के बारे में आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं...

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

  • केवल विश्ववस्नीय ऐप को डाउनलोड करना चाहिए और उसी ऐप के जरिए ही भुगतान करना चाहिए।
  • इसके साथ पेमेंट करते समय किसी पब्लिक डिवाइस और वाईफाई नेटवर्क का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • आपको किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, जिसके बारे आपको कोई भी जानकारी न हो।
  • ऑनलाइन भुगतान करने के बाद आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपको भुगतान की रसीद मिले और उस पर जिस कंपनी को आपने भुगतान किया है उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • ऑनलाइन भुगतान करते समय आपको कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और हमेशा भुगतान पूरा होने के बाद ही इंटरनेट को बंद करना चाहिए।
  • कभी भी ऑनलाइन भुगतान करते समय बैक बटन पर क्लिक नहीं करना चाहिए, इससे आपका पैसा फंस सकता है।
  • ऑनलाइन लेनेदेन समय आपके आसपास अच्छी इंटरनेट स्पीड होनी चाहिए, जिससे आपका लेनदेन बिना झंझट के पूरा हो।
  • कभी भी अपने क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड को सेव नहीं करके रखना चाहिए, इससे आपका कार्ड से फ्रॉड होने का खतरा बढ़ जाता है।

कभी शेयर न करें पासवर्ड

ऑनलाइन लेनेदेन करते समय कभी भी किसी भी व्यक्ति से ओटीपी, पिन और पासवर्ड को शेयर नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही आपको ये भी पक्का कर लेना चाहिए कि भुगतान जिस कंपनी को कर रहे हैं, उसका नाम पेमेंट गेटवे पर आना चाहिए। 

ये भी पढ़ें-

Dhanteras पर सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, भीड़-भाड़ में ऐसे ठगे जाते हैं ग्राहक

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स