Diwali Muhurat Trading: शेयर बाजार में मनेगी 1 नवंबर को दीवाली, इस मौके पर एक घंटे की होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
दीवाली के मौके पर शेयर बाजार 1 नवंबर को बंद रहेगा। इस दिन भी बाजार अपनी 68 साल पुरानी परंपरा के अनुसार एक घंटे के लिए स्पेशल ट्रेडिंग के लिए खुलेगा। इस स्पेशल ट्रेडिंग को मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) कहते है। शेयर बाजार की यह परंपरा 68 साल पुरानी है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि 1 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर कितने बजे Muhurat Trading होगी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आप भी जानते हैं कि फेस्टिवल के सीजन में स्टॉक मार्केट बंद रहता है। ऐसे में लोग इस साल दीवाली को लेकर काफी कन्फ्यूज रहे। दरअसल, इस बार दीवाली दो दिन यानी 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाई जा रही है। दीवाली के मौके पर शेयर बाजार 1 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को बंद रहेगा।
दीवाली के दिन शेयर बाजार अपने सामान्य समय पर बंद रहता है, लेकिन बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। यह परंपरा 68 साल पुरानी है। इस दिन बाजार शाम को केवल एक घंटे के लिए खुलता है। यह स्पेशल ट्रेडिंग होती है।
इस साल कितने बजे होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार 1 नवंबर 2024 को शाम 6 बज से 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। बाजार का प्री-ओपनिंग सेशन 5.45 बजे से शुरू होगा। इस ट्रेडिंग सेशन में निवेशक इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) आदि में सामान्य रूप से निवेश कर सकते हैं।शेयर बाजार की टाइमिंग
आम दिनों में शेयर बाजार सुबह 9.15 से दोपहर 3.30 बजे तक खुला रहता है। बाजार का प्री-ओपनिंग सेशन सुबह 9 बजे से शुरू हो जाता है। पूरे हफ्ते में बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है। इसका मतलब है कि हर शनिवार और रविवार को बाजार में छुट्टी रहती है। कोई त्योहारी दिन के कारण भी बाजार में छुट्टी रहती है।
शुभ होती है मुहूर्त ट्रेडिंग
हिंदु रीति-रिवाजों में मुहूर्त को शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि सही मुहूर्त पर कुछ चीजें खरीदते हैं तो वह सुख-समृद्धि लाता है। इस कारणवश दीवाली के दिन शेयर बाजार में एक घंटे का कारोबार होता है। कई लोग लक्ष्मी का प्रतीक मानकर शेयर खरीदना पसंद करते हैं।यह भी पढ़ें: Dividend Stock: दीवाली पर बैठे-बिठाए होगी कमाई, आज दो बड़ी कंपनी दे रही डिविडेंड का तोहफा
निवेश से पहले रखें ध्यान
- आप हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें। शेयर बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव को कई बार नजरअंदाज करना चाहिए। कई बार हम बाजार में आ रही गिरावट से घबराकर निकासी कर लेते हैं जो कि गलत हो जाता है।
- आपने किस एसेट में निवेश किया है। इसे हमेशा ट्रैक करें। अगर आप अपनी इन्वेस्टमेंट को ट्रैक नहीं कर पा रहे हैं तो आपको किसी फाइनेंशियल कंस्लटेंट से मदद लेनी चाहिए।
- अगर आप नुकसान में तो कभी भी घबराकर शेयर नहीं बेचना चाहिए। अगर आपकी निवेश राशि नुकसान में है तब भी उम्मीद रहती है कि लंबे समय में यह रिकवर हो जाए।
- कभी भी आपको एक सेक्टर में निवेश नहीं करना चाहिए। हमेशा अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में विवधता लाने की जरूरत है। यह करने से नुकसान की संभावना कम हो जाती है।
- आपको स्टॉक बास्केट बनाना चाहिए। इसमें आपको सभी सेक्टर के शेयरों को शामिल करना चाहिए ताकि जोखिम का खतरा कम हो जाए।