Elon Musk द्वारा Twitter logo बदलते ही बढ़ी Dogecoin की मांग, अब तक की सबसे बड़ी उछाल
Dogecoin Price Spike मस्क के एक फैसले की वजह से क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin की कीमत अचानक से बढ़ गई। इसकी मांग में 30% तक की बढ़ोतरी देखी गई है। चलिए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है... (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 04 Apr 2023 03:39 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Twitter के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने इसके फेमस चिड़िया वाले लोगो को बदल दिया है। ट्विटर की नीली चिड़िया की जगह पर एलन मस्क ने वेबसाइट के होम पेज पर क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (Dogecoin) के मैसकोट शिबा इनु (Shiba Inu) की तस्वीर के साथ बदला है।
इस खबर के आते ही मुख्य क्रिप्टोकरेंसी में से एक डॉजकॉइन के मूल्य में 30% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है। खास बात है कि यह इस क्रिप्टोकरेंसी में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है।
इस वजह से बढ़े डॉजकॉइन के दाम
Dogecoin के इस डोग मेम लोगो को 2013 में एक मजाक के रूप में बनाया गया था और Dogecoin के मैसकोट के रूप में लाया गया था। अब इसे ट्विटर के लोगो के रूप में देखे जाने के कारण इस क्रिप्टोकरेंसी की अचानक मांग बढ़ गई है।