Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला, 4 पैसे की हुई बढ़त
Dollar to Rupee Rate इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक रुपया 83.23 पर खुला और यह 83.23 से लेकर 83.25 के बीच कारोबार कर रहा है। इसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 83.24 पर पहुंच गया है। इस तरह डॉलर के रुपये में आज 4 पैसे की बढ़त हुई। वहीं भारतीय बाजार भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। (जागरण फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 10:44 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार के कारोबारी सत्र में तेजी देखी जा रही है। इसके कारण रुपया 4 पैसे की तेजी के साथ 83.24 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में मध्य पूर्व में हमास और इजराइज के बीच चल रहे युद्ध के कारण सतर्कता बनी हुई है।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक रुपया 83.23 पर खुला और यह 83.23 से लेकर 83.25 के बीच कारोबार कर रहा है। इसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 83.24 पर पहुंच गया है। इस तरह डॉलर के रुपये में आज 4 पैसे की बढ़त हुई।
डॉलर इंडेक्स में हुई बढ़त
दुनिया की छह मुद्राओं के खिलाफ डॉलर के मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.07 अंक पर था।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि USD-INR (स्पॉट) एक सीमित दायरे में रहेगा। ये रेंज 83.05 और 83.40 में रहेगा।
ये भी पढ़ें- Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला, 4 पैसे की हुई बढ़त