Dollar vs Rupee Price: डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी, 83.05 पर पहुंची कीमत
Dollar vs Rupee Price Today डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 83.05 पर है। इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.10 पर खुला और इसके बाद यह 5 पैसे चढ़कर 83.05 पर पहुंच गया। भारतीय शेयर बाजार में तेजी के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 21 Aug 2023 11:38 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। यह अपने अब तक के न्यूनतम स्तर से 5 पैसे रिकवर कर शुरुआती कारोबार में 83.05 पर ट्रेड कर रहा है। भारतीय रुपये में तेजी की वजह शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान होना है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम के कारण रुपये को लेकर अभी नकारात्मक रुझान बना हुआ है और इसी कारण डॉलर की वैल्यू में इजाफा हो रहा है।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.10 पर खुला और इसके बाद यह 5 पैसे चढ़कर 83.05 पर पहुंच गया। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसा गिरकर अपने अब तक के न्यूनतम स्तर 83.10 पर बंद हुआ। एफआईआई की ओर से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के कारण भी रुपये पर दबाव है।
डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 103.39 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.73 प्रतिशत बढ़करल 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर है।भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?
भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 117.43 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 65,066.09 अंक पर और निफ्टी 26.40 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 19,336.55 पर पहुंच गया। एफआईआई की ओर से शुक्रवार को शेयर बाजार में 266 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी।