Move to Jagran APP

Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन गिरा रुपया, 8 पैसे की हुई गिरावट

Dollar to Rupee Rate डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का ट्रेंड जारी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 83.19 के स्तर पर खुला और उसके तुरंत बाद 83.23 के स्तर को छू गया। अमेरिकी करेंसी की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 106.07 पर बना हुआ है। कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)

By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 11:02 AM (IST)
Hero Image
Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन गिरा रुपया, 8 पैसे की हुई गिरावट
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डॉलर के मुकाबल रुपये की कीमत में लगातार दूसरे दिन दबाव देखा जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 8 पैसे गिरकर 83.21 पर था। विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही बिकवाली और अमेरिकी करेंसी में मजबूती को इसके पीछे की वजह माना जा रहा है।

फॉरेक्स ट्रेडर्स ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। इसके कारण भी रुपये पर दबाव देखा जा रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.19 के स्तर पर खुला और उसके तुरंत बाद 83.23 के स्तर को छू गया। इसके बाद रुपया सुधरकर 83.21 के स्तर पर आ गया। इस कारण रुपये में 8 पैसे की गिरावट हुई। सोमवार को रुपया 19 पैसे गिरकर 83.13 के स्तर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें-  Aadhaar की सुरक्षा पर मूडीज की रिपोर्ट का UIDAI ने किया खंडन, कहा- बिना कोई सबूत के किए जा रहे दावे

रुपये में रह सकती है गिरावट

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका में बढ़ती ब्याज दर और डॉलर के मजबूत रहने के कारण रुपये पर दबाव रह सकता है। दुनिया की छह बड़ी करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.07 पर बना हुआ है। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 106.07 अंक पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें-  विदेशों से चंदा पाने वाली NGOs के लिए सख्त हुए नियम, अब देनी होगी चल-अचल संपत्ति की जानकारी

शेयर बाजार का हाल

घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 15.76 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,007.93 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 10.55 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 19,664.00 पर था। एफआईआई की ओर से सोमवार को 2,333.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे।