Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले फिर नरम हुआ रुपया, 14 पैसे की हुई गिरावट
Dollar vs Indian Rupee आज फिर से डॉलर के मुकाबले रुपया में नरमी देखने को मिली है। आज रुपया में 14 पैसे की गिरावट हुई है। यूएस फेड के फैसले के बाद डॉलर में मजबूती देखने को मिली है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 15 Jun 2023 05:41 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 82.19 (अनंतिम) पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर में आज फिर बढ़त देखने को मिली है। जबकि रुपये में आज फिर से नरमी देखने को मिली है।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों का मानना है कि यूएस फेड द्वारा प्रमुख ब्याज दर को अपरिवर्तित रखने का फैसला लिया है। अमेरिकी डॉलर में आज सुधार देखने को मिला है वहीं रुपए में थोड़ा मूल्यह्रास हुआ है। यूएस फेड ने इस ओर भी संकेत किया है कि इस वर्ष ब्याज दरों में बढ़ोतरी भी हो सकती है। जिसकी शुरुआत अगले महीने से होने की संभावना है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.16 पर खुला और अंत में अपने पिछले बंद भाव से 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.19 पर बंद हुई है। आज दिन के दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 82.02 के ऊपरी और 82.25 के निचले स्तर को छुआ। आपको बता दें कि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.05 पर बंद हुआ था।
यूएस फेड के फैसला
अनुज चौधरी - बीएनपी परिबास में शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक ने कहाअमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसला का असर अमेरिकी डॉलर पर देखने को मिला है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 5.6-5.75 प्रतिशत की सीमा पर टर्मिनल दर पहुंच सकता है। इससे पहले ये 5.1-5.25 प्रतिशत से अधिक था। 2023 में 50 बीपीएस की दर में वृद्धि का संकेत भी मिल रहा है।
क्रूड ऑयल की कीमत
आज डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 103.03 डॉलर हो गया। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत बढ़कर 73.92 डॉलर प्रति बैरल पर है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 1,714.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।