Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले जारी है रुपये में नरमी, शुरुआती कारोबार में 16 पैसे की गिरावट
Dollar vs Indian Rupee डॉलर के मुकाबले रुपये में आज के कारोबारी सत्र में नरमी देखने को मिली है। आज डॉलर सूचकांक में बढ़त हुई। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 82.21 प्रति डॉलर पर आ गया।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 15 Jun 2023 10:37 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 82.21 प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद अमेरिकी मुद्रा की में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया 82.16 पर खुली, लेकिन फिर गिरकर 82.21 पर आ गई। घरेलू इक्विटी में नकारात्मक रुझान के बीच पिछले बंद के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.05 पर बंद हुआ था।
रुपये में नरमी का कारण
अनिल कुमार भंसाली, ट्रेजरी के प्रमुख और कार्यकारी निदेशक फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी ने कहायूएस फेड पर गुरुवार की सुबह 82.21 पर वापस गिरने से पहले रुपया 81.90 पर पहुंच गया था। यूएस फेड ने ब्याज दरों को 5-5.25 प्रतिशत पर बनाए रखा, लेकिन डॉलर इंडेक्स को 103.20 तक ले जाने के लिए इस साल दो और दरों में बढ़ोतरी हो सकती है।
क्रूड ऑयल की कीमत
आज डॉलर सूचकांक 0.32 प्रतिशत बढ़कर 103.27 हो गया। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी गिरकर 73.02 डॉलर प्रति बैरल पर है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 1,714.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।