Dollar vs Rupee: आरबीआई के नीतिगत फैसले के बाद नरम हुआ करेंसी बाजार, डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरा
Dollar vs Rupee आज भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले के बाद करेंसी बाजार में नरमी देखने को मिली है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरा। आज वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 08 Jun 2023 10:57 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 82.59 पर आ गया। आज बाजार में आरबीआई के नीतिगत फैसले का असर देखने को मिल सकता है। आरबीआई ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखना का फैसला लिया है।
रुपये का हाल
सामचार एंजेसी पीटीआई के मुताबिक इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.59 पर खुला है। रुपया में 7 पैसे की गिरावट दर्ज हुई है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.52 पर बंद हुआ था।
डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत गिरकर 104 पर आ गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 75.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.26 फीसदी गिरकर 76.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
आरबीआई की बैठक
आरबीआई की मौद्रिक नीति पर रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। यानी कि भारत की रेपो रेट 6.5 फीसदी में कोई बदलाव नहीं होगा।