Move to Jagran APP

Dollar Vs Rupee: हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी में आई गिरावट, जानिए क्या है वजह

Dollar Vs Rupee Rate 29 जनवरी 2024 (सोमवार) को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। पिछले हफ्ते शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आई तेजी के बावजूद आज रुपया गिरावट के साथ खुला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर कारोबार कर रहा है। भारतीय करेंसी में आई गिरावट की वजह कच्चे तेल की ऊंची कीमतों को माना जा रहा है।

By Agency Edited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 29 Jan 2024 10:22 AM (IST)
Hero Image
हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी में आई गिरावट
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार के कारोबारी सत्र में नरमी देखी जा रही है। आज रुपया 4 पैसे गिरावट कर शुरुआती कारोबार में 83.15 पर ट्रेड कर रहा है। भारतीय रुपये में नरमी की वजह कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और आयातकों की डॉलर मांग को माना जा रहा है। आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि सकारात्मक शेयर बाजार से समर्थन मिल रहा है पर विदेशी फंड के बहिर्वाह ने उसे रोक दिया है।

डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.14 पर खुला और इसके बाद यह 83.15 पर पहुंच गया,जो पिछले बंद से 4 पैसे की गिरावट दर्शाता है। गुरुवार को सीमित कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 83.11 पर बंद हुआ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।

यह भी पढ़ें- Personal Finance: इन फाइनेंशियल सहूलियतों ने बनाई लोगों की जिंदगी को आसान, पिछले कुछ सालों में बदली गए कई वित्तीय काम

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा

आज के कारोबारी सत्र में रुपया एक दायरे में दिख रहा है क्योंकि बाजार इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर के फैसले का इंतजार कर रहा है। लाल सागर की चिंताओं के कारण तेल की कीमतें बढ़ीं क्योंकि जॉर्डन में भाड़े के सैनिकों द्वारा अमेरिकी सैनिकों को मार दिया गया था, जबकि हौथिस ने लाल सागर में एक ईंधन टैंकर पर हमला किया था।

डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.52 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.47 प्रतिशत चढ़कर 83.94 डॉलर प्रति बैरल पर है।

भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?

आज शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिला है। पिछले हफ्ते शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।बीएसई सेंसेक्स 566.99 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 71,267.66 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 175.15 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 21,527.75 अंक पर पहुंच गया।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 2,144.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि 12 जनवरी को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.634 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 618.937 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

यह भी पढ़ें- Share Market ने दुनिया में लहराया परचम, बरगद के पेड़ के नीचे से शुरू हुई ट्रेडिंग; आज बन गया विश्व का चौथा सबसे बड़ा बाजार