Dollar Vs Rupee: मामूली गिरावट के साथ खुला रुपया, डॉलर के मुकाबले इतनी है भारतीय करेंसी की कीमत
Dollar Vs Rupee आज शेयर बाजार के स्टॉक एक्सचेंज सपाट खुले हैं। इसका असर भारतीय करेंसी पर भी देखने को मिली है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ खुले हैं। इसके बाद रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में नरमी देखने को मिली है। पढ़िए पूरी खबर...
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 24 Nov 2023 11:01 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर मार्केट में आई गिरावट ने भारतीय करेंसी पर असर डाला है। शुक्रवार को सुबह के कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 83.36 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया।
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 83.36 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 2 पैसे की गिरावट दर्शाता है। बीते दिन गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.34 पर बंद हुआ।
इस बीच डॉलर सूचकांक में ग्रीनबैक 0.12 प्रतिशत कम होकर 103.79 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 प्रतिशत गिरकर 81.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।