Dollar Vs Rupee 22 मार्च 2024 को भारतीय करेंसी ऑल-टाइम लो पर बंद हुआ। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे गिरकर बंद हुआ है। यह वर्ष 2024 की अभी तक कि सबसे बड़ी गिरावट है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.28 पर कमजोर खुली और अंत में 83.48 (अनंतिम) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुई
एजेंसी, नई दिल्ली। आज रुपये में भारी गिरावट देखने को मिली है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे गिरकर बंद हुआ है। इस गिरावट के बाद रुपया ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया है। अन्य विदेशी मुद्रा के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है, जिसकी वजह से भारतीय करेंसी में गिरावट आई है।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी फंड के बहिर्वाह का भी रुपये पर असर पड़ा।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में
रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.28 पर कमजोर खुली, और अंत में 83.48 (अनंतिम) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुई, जो 83.13 के पिछले बंद से 35 पैसे की गिरावट दर्ज करती है। इंट्राडे कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.52 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
इससे पहले रुपये ने 13 दिसंबर, 2023 को अपना सबसे निचला बंद स्तर 83.40 दर्ज किया था।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी के अनुसार
कमजोर यूरो और पाउंड के कारण अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ। बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दरों को 5.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने के बाद पाउंड में भी गिरावट आई। अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों ने भी अमेरिकी डॉलर का समर्थन किया। यूरो में गिरावट आई क्योंकि स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) ने ब्याज दरों में 25 बीपीएस से 1.5 प्रतिशत की कटौती करके बाजारों को आश्चर्यचकित कर दिया, जिससे जून 2024 में यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) द्वारा दर में कटौती की संभावना बढ़ गई।
डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.32 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.05 प्रतिशत गिरकर 85.74 डॉलर प्रति बैरल पर है।
भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?
सेंसेक्स 190.75 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 72,831.94 पर बंद हुआ। निफ्टी 84.80 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 22,096.75 पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,826.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।