Move to Jagran APP

Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले फिर फिसला रुपया, 6 पैसे की हुई गिरावट

Dollar vs Indian Rupee कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही डॉलर के मुकाबले रुपया में नरमी हुई है। आज रुपया में 6 पैसे की गिरावट हुई है। आज भीरतीय शेयर बाजार भी सपाट खुला है। आज डॉलर फिर से मजबूत स्थिति में है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 19 Jun 2023 10:43 AM (IST)
Hero Image
Dollar vs Rupee: Rupee falls against US dollar
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 81.96 पर खुला है। अमेरिकी डॉलर में आज फिर बढ़त देखने को मिली है। जबकि रुपये में आज फिर से नरमी देखने को मिली है। विशेषज्ञों का मानना है कि इक्विटी में एफआईआई प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपये में गिरावट देखने को मिली है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.93 पर खुला और अंत में अपने पिछले बंद भाव से 6 पैसे की गिरावट के साथ 81.98 के निचले स्तर पर स्थिर हो गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.90 पर बंद हुआ था।

क्रूड ऑयल की कीमत

कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के साथ 1.46 प्रतिशत फिसलकर 75.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थी। लैश्विक बाजार में डॉलर भी मजबूत स्थिति में कारोबार कर रहा है। आज डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 102.35 हो गया। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत बढ़कर 73.92 डॉलर प्रति बैरल पर है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 794.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट का कारोबार हुआ। वहीं,अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है।

आज शेयर बाजार का हाल

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 179.17 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 63,563.75 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 47.75 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 18,873.75 पर पहुंच गया।

गोल्ड में आई नरमी

वैश्विक बाजार में गोल्ड की कीमत में भी गिरावट देखने को मिला है। गोल्ड 0.12 फीसदी गिरकर 1,968.90 औंस हो गया है।