Dollar vs Rupee: शेयर बाजार के साथ ही भारतीय करेंसी भी चमका, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे उछला रुपया
Dollar vs Rupee Price Today डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की तेजी के साथ 82.83 पर पहुंच गया। आज इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया आज 82.94 पर खुला और इसके बाद यह 13 पैसे चढ़कर 82.83 पर पहुंच गया। भारतीय शेयर बाजार में तेजी के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। आज रुपया 13 पैसे रिकवर कर शुरुआती कारोबार में 82.83 पर ट्रेड कर रहा है। भारतीय रुपये में तेजी की वजह शेयर बाजार में आई तेजी को माना जा रहा है। आज शेयर बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का स्थानीय इकाई पर असर पड़ा और तेजी पर रोक लग गई।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 82.94 पर खुली। यह दिन के दौरान यह 82.83 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंततः डॉलर के मुकाबले रुपया 82.83 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो 82.96 के पिछले बंद स्तर से 13 पैसे अधिक है।
अनुज चौधरी, रिसर्च एनालिस्ट, शेयरखान बाय बीएनपी पारिबास ने कहा कि
कमजोर अमेरिकी डॉलर और मिश्रित से सकारात्मक घरेलू बाजारों के कारण गुरुवार को भारतीय रुपये में तेजी आई। बुधवार को जारी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के मिनट थोड़े आक्रामक थे।