Dollar vs Rupee: US Fed के ऐलान के बाद चमक गई भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे चढ़ा रुपया
Dollar vs Rupee Price Today गुरुवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे उछलकर खुला है। यूएस फेड ने ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिये हैं। इसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ कारोबार करने लगा। आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 83.05 पर पहुंच गया। पढ़ें पूरी खबर..
पीटीआई, नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। आज रुपया 14 पैसे रिकवर कर शुरुआती कारोबार में 83.05 पर ट्रेड कर रहा है।
भारतीय रुपये में तेजी की वजह यूएस फेड (US Fed) द्वारा ऐलान माने जा रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल तीन दरों में कटौती के संकेत दिये हैं।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.19 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 83.07 पर मजबूत खुला। यशुरुआती सौदों में स्थानीय इकाई 83.08 से 83.04 के दायरे में रही।आज सुबह 9.25 बजे रुपया प्रति डॉलर 83.05 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है। डॉलर में आई तेजी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच यूएस फेड नीति की घोषणा से पहले बुधवार को यह दो महीने के निचले स्तर 83.19 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- 31 March Deadline: मार्च खत्म होने में बचे हैं केवल कुछ दिन, जल्दी निपटा लें ये काम, नहीं मिलेगा दोबारा मौका