Dollar Vs Rupee: हाई रिकॉर्ड पर बाजार ने भारतीय करेंसी पर डाला असर, डॉलर के मुकाबले रुपया इतने पैसे चढ़ा
Dollar Vs Rupee Rate आज शेयर बाजार अपने लाइफ टाइम के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। बाजार में आई इस तेजी का असर भारतीय करेंसी पर भी देखने को मिला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया में 11 पैसे की तेजी देखने को मिली है। पढ़ें पूरी खबर...
पीटीआई, नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन स्टॉक मार्केट अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बाजार में आई इस तेजी ने भारतीय करेंसी को भी बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। जबकि, सुबह रुपया 2 पैसे गिरकर खुला था।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और मजबूत अमेरिकी मुद्रा ने भारतीय मुद्रा की तेजी को नियंत्रित किया। हालांकि, निवेशक दिन में जारी होने वाले घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों के बारे में चिंतित रहे।
भारतीय करेंसी में तेजी
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय करेंसी 83.08 पर कमजोर खुली और इंट्रा-डे सौदों के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले 82.86 और 83.10 के बीच कारोबार किया। इसके बाद बाजार में आई तेजी ने रुपया के बढ़त हासिल करने में मदद की। अंततः डॉलर के मुकाबले रुपया 82.90 (अनंतिम) पर बंद हुई। यह पिछले बंद के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।बीते कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 83.01 पर बंद हुई।
डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत बढ़कर 102.38 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज गिरावट जी देखी जा रही है और यह 0.29 प्रतिशत गिरकर 79.69 डॉलर प्रति बैरल पर है।