Move to Jagran APP

Dollar Vs Rupee: स्टॉक मार्केट ने बनाया नया रिकॉर्ड तो कैसी रही रुपये की चाल, डॉलर के मुकाबले क्या है भारतीय करेंसी का मूल्य

Dollar vs Rupee Price Today आज शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आज डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी का क्या मूल्य है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 82.86 पर खुली। अंततः डॉलर के मुकाबले 82.90 (अनंतिम) पर बंद हुई। पढ़ें पूरी खबर..

By Agency Edited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 01 Mar 2024 04:44 PM (IST)
Hero Image
स्टॉक मार्केट ने बनाया नया रिकॉर्ड (जागरण फोटो)
 बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस तेजी का असर भारतीय करेंसी पर देखने को नहीं मिला है। आज रुपया 1 पैसे की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। विदेशी बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बढ़ती मांग ने रुपये पर असर डाला है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि इक्विटी बाजारों में तेजी और मजबूत जीडीपी आंकड़ों ने भारतीय रुपये को समर्थन दिया और गिरावट को सीमित कर दिया।

डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 82.86 पर खुली। यह दिन के दौरान 82.84 और 82.91 के सीमित दायरे में कारोबार किया। अंततः डॉलर के मुकाबले 82.90 (अनंतिम) पर बंद हुई। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 82.89 पर बंद हुआ।

डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 104.07 पर आ गया। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 1.26 प्रतिशत बढ़कर 82.94 डॉलर प्रति बैरल पर है।

भारतीय शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड

आज शेयर मार्केट ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स 1,245.05 अंक या 1.72 प्रतिशत चढ़कर 73,745.35 के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी 355.95 अंक यानी 1.62 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 22,338.75 पर बंद हुआ।एफआईआई की ओर से गुरुवार को शेयर बाजार में 3,568.11 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।