Move to Jagran APP

Dollar Vs Rupee: शेयर मार्केट की बढ़त ने भारतीय करेंसी पर डाला असर, डॉलर के मुकाबले इतना बढ़ा रुपया

Dollar vs Rupee Price Today गुरुवार करे शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज भारतीय करेंसी 2 पैसे की तेजी के साथ खुला है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.05 पर खुला। भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी ने भारतीय करेंसी को समर्थन दिया है। पढ़ें पूरी खबर..

By Agency Edited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 11 Jan 2024 11:24 AM (IST)
Hero Image
शेयर मार्केट की बढ़त ने भारतीय करेंसी पर डाला असर
 पीटीआई,नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। आज रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ शुरुआत किया है। शेयर बाजार में आई तेजी ने भारतीय करेंसी को समर्थन दिया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि शेयर मार्केट में निरंतर खरीदारी से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला, जबकि निवेशक दिन में जारी होने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे।।

यह भी पढ़ें- Union Budget 2024-25: बजट को समझने से पहले समझे ये Financial Terms, बजट भाषण में कई बार आता है यह शब्द

डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.05 पर खुला और इसके बाद यह 83.06 पर पहुंच गया। बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसा बढ़कर 83.03 पर बंद हुई। शेयर मार्केट में आई तेजी ने रुपये को बढ़त हासिल करने में मदद की।

डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.98 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज तेजी देखी जा रही है और यह 0.33 प्रतिशत बढ़कर 77.05 डॉलर प्रति बैरल पर है।

भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?

आज शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिला है। आज बाजार निचले स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स 271.40 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 71,929.11 अंक पर खुला। निफ्टी 78.25 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 21,696.95 पर पहुंच गया। एफआईआई की ओर से बुधवार को शेयर बाजार में 1,721.35 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचे।

यह भी पढ़ें- Budget 2024: बजट में होती है अगले वित्त वर्ष की प्लानिंग, कहां से आता है सरकार के पास पैसा और कहां होता है खर्च