Dollar Vs Rupee: शेयर बाजार में तेजी के बाद इतने पैसे उछला रुपया, डॉलर के मुकाबले अब इतनी है भारतीय करेंसी की कीमत
Dollar Vs Rupee Rate Today आज भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। इसका असर रुपया पर भी देखने को मिला है। दरअसल पिछले कारोबारी सत्र में बाजार में आई गिरावट की वजह से रुपया भी गिरकर कारोबार कर रहा था। वहीं आज बाजार में आई तेजी के बाद रुपया बढ़त के साथ बंद हुआ। रिपोर्ट में विस्तार से जानें....
पीटीआई, नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। आज रुपया 7 पैसे चढ़कर कर 83.06 पर बंद हुआ। भारतीय रुपये में तेजी की वजह शेयर बाजार में आई तेजी को माना जा रहा है। बीते कुछ सत्र से शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। इस गिरावट ने रुपये पर भी असर डाला है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और विदेशी पूंजी के बहिर्वाह ने भारतीय मुद्रा में तेज बढ़त को रोक दिया।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.15 पर खुला और इसके बाद यह 83.06 के उच्चतम स्तर और 83.16 के निम्नतम स्तर के बीच कारोबार किया।गुरुवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 183.06 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद के मुकाबले 7 पैसे की बढ़त दर्ज करती है। शेयर मार्केट में आई बढ़त ने रुपये को बढ़त हासिल करने में मदद की।
डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.13 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.68 प्रतिशत बढ़कर 79.64 डॉलर प्रति बैरल पर है।