Dollar Vs Rupee: हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ खुली भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे की आई बढ़त
Dollar Vs Rupee शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इस तेजी ने भारतीय करेंसी को भी सीमित दायरे से बाहर निकालने में मदद की है। रविवार को आए चुनावी नतीजों का असर आज मार्केट में देखने को मिला है। वहीं ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ावा जारी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की तेजी के साथ खुला है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 04 Dec 2023 09:56 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार 4 दिसंबर 2023 को शेयर मार्केट उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इस तेजी ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 83.27 पर खुला है।
शेयर बाजार में तेजी के साथ विदेशी निवेशकों द्वारा इनफ्लो ने भी भारतीय करेंसी को प्रभावित किया है। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 पर खुला और फिर 83.30 के निचले स्तर और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.27 के उच्चतम स्तर को छू गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 पर बंद हुआ।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा
चुनावी परिणामों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार जीत के बाद विदेशी निवेशकों के इनफ्लो, आईपीओ, एफडीआई जारी रहने के कारण भारतीय रुपये में थोड़े से प्रशंसा पूर्वाग्रह के साथ कारोबार होने की उम्मीद है। हालांकि, विभिन्न कारणों से अमेरिकी डॉलर में खरीदारी जारी रहेगी। बाजार अब 8 दिसंबर को आरबीआई की मौद्रिक नीति और उसी दिन शाम को अमेरिका से गैर-कृषि पेरोल डेटा का इंतजार कर रहा है।
डॉलर इंडेक्स जो छह करेंसी की ताकत को दिखाता है। उसके अनुसार डॉलर 0.05 प्रतिशत कम होकर 103.21 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत गिरकर 78.46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।