Dollar Vs Rupee: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा बाजार तो चमका रुपया, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे चढ़ी भारतीय करेंसी
Dollar Vs Rupee Rate Today आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। इस तेजी ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है। रुपया 6 पैसे की बढ़त हासिल करके बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.02 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 82.91 के इंट्राडे हाई को छू गई। आज निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ।
एजेंसी, नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। आज रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ। भारतीय रुपये में तेजी की वजह शेयर बाजार में आई तेजी को माना जा रहा है। आज निफ्टी नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशी फंडों के निरंतर बहिर्वाह ने घरेलू मुद्रा में तेज बढ़त को सीमित कर दिया।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.02 पर खुला और इसके बाद यह डॉलर के मुकाबले 82.91 के इंट्राडे हाई को छू गई।भारतीय करेंसी अंततः डॉलर के मुकाबले 82.95 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 6 पैसे की बढ़त दर्ज करती है। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 83.01 पर बंद हुआ।