Dollar vs Rupee Price: डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार दूसरे दिन तेजी, 7 पैसे की हुई बढ़त
Dollar vs Rupee Price डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इंटर फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया 83.02 पर खुला था जिसके बाद इसने 82.92 के स्तर को छू लिया। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 7 पैसे की बढ़त दर्ज की गई। डॉलर इंडेक्स हल्की गिरावट हुई है। (फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 23 Aug 2023 12:01 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Dollar vs Rupee Price: डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार रहा है। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 7 पैसों की तेजी के साथ बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार भी सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि रुपये के सीमित दायरे में होने के पीछे का कारण ब्रिक्स सबमिट और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच के कारण निवेशकों का सतर्क होना है। अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ है और रुपये पर दबाव देखा गया है।
कैसा है बाजार में कारोबार?
इंटर फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.02 पर खुला था, जिसके बाद इसने 82.92 के स्तर को छू लिया। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 7 पैसे की बढ़त दर्ज की गई। मंगलवार के सत्र में रुपया 14 पैसे बढ़कर 82.99 पर बंद हुआ था।
दुनिया की टॉप छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.08 प्रतिशत गिरकर 103.48 पर है। ब्रेंड क्रूड 84.17 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।