Dollar vs Rupee Price: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ रुपया, 14 पैसे की रही बढ़त
आज के कारोबारी दिन भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ। यह लगातार तीसरे दिन की बढ़त है। आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की तेजी के साथ 82.58 पर बंद हुआ। रुपये की बढ़त के पीछे कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी फंड प्रवाह बड़ी वजह रहे। बता दें सोमवार को भारतीय मुद्रा ग्रीनबैक के मुकाबले 83.11 के अपने सबसे निचले स्तर पर थी।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 24 Aug 2023 04:46 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Dollar vs Rupee Price: आज के कारोबारी दिन भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ। यह लगातार तीसरे दिन की बढ़त है। आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की तेजी के साथ 82.58 पर बंद हुआ। रुपये की बढ़त के पीछे कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी फंड प्रवाह बड़ी वजह रहे।
पिछले तीन सत्रों की बात करें तो रुपये की तेजी के रुझान की वजह से भारतीय मुद्रा में 55 पैसे की बढ़त हुई। मालूम हो कि सोमवार को भारतीय मुद्रा ग्रीनबैक के मुकाबले 83.11 के अपने सबसे निचले स्तर पर थी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में बैंकों पर विदेशी मुद्रा बाजारों में अल्पकालिक कारोबार के लिए रोक लगाई थी। यही वजह रही कि रुपये की बढ़त तेज रही।
विदेशी मुद्रा विश्लेषकों का कहना है कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण ने डॉलर की तेजी को रोकने का काम किया। वहीं दूसरी ओर घरेलू इक्विटी बाजारों नकारात्मक धारणा का भी रुपये पर असर रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 82.55 पर मजबूत खुला और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.36 और 82.61 के दायरे में रही। अंत में घरेलू इकाई ग्रीनबैक के मुकाबले 82.58 पर बंद हुई।
बीते कारोबारी दिन बुधवार को रुपये ने दो महीने से अधिक समय में सबसे ज्यादा एक दिन की बढ़त दर्ज की और डॉलर के मुकाबले 27 पैसे बढ़कर 82.72 पर बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.37 प्रतिशत बढ़कर 83.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।