Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी में आई गिरावट, 4 पैसे गिरकर खुला रुपया
Dollar Vs Rupee हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हर निशान पर खुला है। वहीं डॉलर के मजबूत होने और विदेशी निवेशकों द्वारा जारी बिकवाली ने भारतीय करेंसी को प्रभावित किया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.15 प्रतिशत बढ़कर 86.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 03 Nov 2023 11:46 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.26 पर आ गया, जो विदेशों में मजबूत अमेरिकी मुद्रा और निरंतर विदेशी फंड बहिर्वाह को दर्शाता है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान ने भारतीय करेंसी को निचले स्तर पर समर्थन दिया और गिरावट को रोक दिया।
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय पर रुपया 83.22 पर खुला और फिर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.26 पर पहुंच गया। यह पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे की गिरावट दर्शाता है। वहीं, बीते दिन गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.22 पर बंद हुआ था।
ट्रेजरी के प्रमुख और कार्यकारी निदेशक फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी अनिल कुमार भंसाली ने कहा
अधिकांश व्यापारी यह शर्त लगा रहे हैं कि यूएस फेड ने दरों में बढ़ोतरी कर दी है और इसलिए हमने बढ़ते डॉलर सूचकांक में कुछ राहत देखी है। उम्मीद है कि रुपया उसी दायरे में रहेगा क्योंकि आरबीआई अमेरिकी डॉलर बेचना जारी रखेगा और रुपये को 83.30 से अधिक की गिरावट से बचाएगा।
डॉलर सूचकांक में डॉलर 0.01 प्रतिशत कम होकर 106.11 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.15 प्रतिशत बढ़कर 86.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।