Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, इतनी पैसे की हुई गिरावट
Dollar Vs Rupee भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी अब थम गई है। वहीं दूसरी तरफ डॉलर की मजबूती ने भारतीय करेंसी की तेजी को रोक दिया है। सुबह के कारोबार में रुपया 3 पैसे गिरकर खुला और अभी भारतीय करेंसी 6 पैसे की गिरावट के साथ अंतरिम बंद हुआ है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 23 Oct 2023 04:50 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में हो रही तेज गिरावट और अमेरिकी बांड पैदावार के 5 प्रतिशत तक बढ़ने के बाद आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 83.18 (अनंतिम) पर आ गया। विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी बाजारों में स्थिर ग्रीनबैक ने रुपये की गिरावट को सीमित कर दिया है।
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.13 पर कम खुली और दिन के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.19 और 83.09 के सीमित दायरे में कारोबार किया। इसके बाद भारतीय करेंसी 83.18 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट को दर्शाती है। वहीं, पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट होकर 83.12 पर बंद हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि मध्य पूर्व के संघर्ष के बीच अमेरिकी बांड पैदावार सख्त होने से उभरती भारतीय करेंसी पर असर पड़ा। 10 साल का अमेरिकी खजाना शुक्रवार को 5 प्रतिशत पर था। इस बीच, डॉलर सूचकांक में ग्रीनबैक रातोंरात उच्च से पीछे हट गया और 106.21 पर लगभग सपाट था।
कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को नरमी आई और बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार में गिरावट जारी
आज सेंसेक्स 825.74 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,571.88 और निफ्टी 260.90 अंक या 1.34 प्रतिशत गिरकर 19,281.75 पर आ गया। वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अब तक भारतीय इक्विटी से 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। इसका मुख्य कारण अमेरिकी बांड पैदावार में निरंतर वृद्धि और इज़राइल-हमास संघर्ष को माना जा रहा है।