Dollar Vs Rupee: बढ़त के साथ खुली भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे चढ़ा रुपया
Dollar Vs Rupee छोटे कारोबारी हफ्ते में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। सोमवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद था। आज शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला है। दूसरी तरफ क्रूड ऑयल की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिली है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 28 Nov 2023 10:50 AM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। डॉलर में आई गिरावट ने भारतीय करेंसी को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज शेयर बाजार के स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 83.38 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा, शेयर मार्केट में सकारात्मक धारणा और कच्चे तेल की कम कीमत ने भी भारतीय मुद्रा को समर्थन दिया।
आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.37 पर खुला और फिर 83.38 पर पहुंच गया। यह पिछले बंद के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त दर्शाता है। पिछले कारोबारी हफ्ते में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.40 पर बंद हुआ। गुरु नानक जयंती के अवसर पर सोमवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहा।
इस बीच, डॉलर इंडेक्स जो दुनिया के 6 करेंसी की मजबूती को दर्शाता है। इसके अनुसार डॉलर 0.06 प्रतिशत कम होकर 103.14 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 80.20 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।