Dollar Vs Rupee: भारतीय करेंसी में आई तेजी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे की हुई बढ़त
Dollar Vs Rupee पिछले कुछ कारोबारी सत्र से रुपये में गिरावट देखने को मिला था। आज डॉलर के मुकाबले रुपये 4 पैसे की तेजी के साथ खुला है। शेयर बाजार में जारी तेजी ने रुपये को समर्थन दिया है। वहीं दूसरी तरफ क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। क्रूड ऑयल की कीमत 73 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है।
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 20 Dec 2023 09:58 AM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। 20 दिसंबर 2023 (बुधवार) को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 83.14 पर पहुंच गया। इसकी वजह शेयर बाजार में आई तेजी के बाद विदेशी निवेशकों द्वारा जारी खरीद ने रुपया को सीमित दायरे से बाहर निकाल दिया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भू-राजनीतिक स्थिति के कारण तेल आपूर्ति पर चिंताओं के बीच विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से स्थानीय मुद्रा पर असर पड़ा।
आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू मुद्रा 83.17 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.14 पर कारोबार करने के लिए आगे बढ़ी, जो पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है। बीते दिन मंगलवार को घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 83.18 पर बंद हुई।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana के 16वीं किस्त के लाभार्थियों की संख्या में आ सकती है कमी, ये ही इसकी वजह
इस बीच, मंगलवार को डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 101.81 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मूल्य बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत कम होकर 79.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।
शेयर बाजार में तेजी
आज बीएसई सेंसेक्स 348.81 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 71,786.00 पर कारोबार कर रहा था। व्यापक एनएसई निफ्टी 105.45 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 21,558.55 पर था। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को इक्विटी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने 601.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।यह भी पढ़ें- Visa और MasterCard से भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ