Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले मजबूत हुई भारतीय करेंसी, इतने पैसे की आई बढ़त
Dollar Vs Rupee भारतीय शेयर बाजार में जारी सकारात्मक रुख ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ खुला था। वहीं मंगलवार के कारोबारी सत्र में रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ है। ग्लोल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। (जागरण फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 08 Nov 2023 11:22 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में नरम रुख और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी फंड की निरंतर निकासी ने भी निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है।
आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 83.25 पर खुली और फिर 83.23 के शुरुआती उच्च स्तर को छू गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे की बढ़त दर्शाता है। बीते दिन मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.27 पर बंद हुआ।
इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत बढ़कर 81.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स में डॉलर 0.03 प्रतिशत बढ़कर 105.05 पर कारोबार कर रहा था।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा
फेड नीति अनिश्चितता और चीन और यूरोप जैसे प्रमुख आयातकों की असंगत मांग के बीच ब्रेंट तेल की कीमतें गिरकर 81.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं। सोमवार से एशियाई मुद्राओं में बढ़त के बावजूद बाहरी प्रेषण भारतीय रुपये पर हावी हो रहा है।