Dollar Vs Rupee: बढ़त के साथ खुली भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे तेज हुआ रुपया
Dollar Vs Rupeeआज स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ खुला है। इस बढ़त ने भारतीय करेंसी को सीमित दायरे से बाहर निकालने में मदद की है। ग्लोबल मार्केट में डॉलर में गिरावट आई है। वहीं दूसरी तरफ क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। विदेशी निवेशकों द्वारा हो रही खरीदारी ने भी रुपया को बढ़त की तरफ लाने में मदद की है। पढ़िए पूरी खबर..
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 29 Nov 2023 10:08 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। बुधवार को रुपया बढ़त के साथ खुला है। विदेशी निवेशकों द्वारा खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में गिरावट ने भारती करेंसी को सीमित दायरे से बाहर निकालने में मदद की है। आज स्टॉक मार्केट के सभी सूचकांक हरे निशान पर खुले हैं। हालांकि, इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि शेयर मार्केट में आई तेजी औरह कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भारतीय करेंसी को प्रभावित किया है।
रुपये में तेजी
बुधवार के शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.30 पर मजबूत खुला, लेकिन फिसलकर 83.33 पर आ गया। बाद में यह ग्रीनबैक के मुकाबले 83.28 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे अधिक था।
बीते दिन मंगलवार को रुपया रिकॉर्ड निचले स्तरों से पलट गया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 83.34 पर बंद हुआ।
इस बीच, डॉलर सूचकांक में डॉलर 0.13 प्रतिशत कम होकर 102.61 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत गिरकर 81.65 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।