Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले सपाट खुला रुपया, भारतीय करेंसी में हुई मामूली बढ़त
Dollar Vs Rupee शेयर बाजार में जारी गिरावट ने भारतीय करेंसी पर असर डाला है। आज सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट खुला है। रुपये में केवल एक पैसे की बढ़त देखने को मिली है। बीते दिन गुरुवार को भी रुपया 1 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 10 Nov 2023 11:22 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। डॉलर में आई गिरावट और क्रूड ऑयल में आई गिरावट ने भारतीय करेंसी को सपाट खोला है। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 83.28 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि नकारात्मक इक्विटी बाजार धारणा और विदेशी निवेशकों के बिकवाली दबाव ने भारतीय मुद्रा को सीमित दायरे में रखा।
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2023 पर घर बैठे ही खरीदें सोने-चांदी का सिक्का, 10 मिनट में हो जाएगी डिलीवरीआज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर, रुपया 83.28 पर खुला, जो पिछले बंद से 1 पैसा अधिक है। बीते दिन, गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.29 पर बंद हुआ।
इस बीच, डॉलर इंडेक्स में 0.04 प्रतिशत कम होकर 105.86 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80.35 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।