Move to Jagran APP

Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ सपाट, मामूली बढ़त के साथ बंद हुई भारतीय करेंसी

Dollar Vs Rupee शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी फंड की बिकवाली ने रुपया को सीमित दायरे में डाल दिया है। आज रुपया 1 पैसै के मामूली बढ़त के साथबंद हुआ है। आज शेयर बाजार में सेंसेक्स 143 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। डॉलर 0.01 प्रतिशत कम होकर 105.58 पर कारोबार कर रहा था। आइए इस रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 09 Nov 2023 10:50 PM (IST)
Hero Image
डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी हुआ सपाट
पीटीआई, नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में बंद हुआ है। विदेशी निवेशकों द्वारा जारी बिकवाली ने रुपये को सीमित दायरे में कर दिया है।

आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया 83.25 पर खुला और अंत में ग्रीनबैक के मुकाबले 83.29 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 1 पैसे की बढ़त दर्शाता है। वहीं, दिन के दौरान रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 83.25 के शिखर पर पहुंच गया और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.30 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.30 पर बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष पॉवेल ने अपने बुधवार के भाषण में फेड की मौद्रिक नीति की दिशा पर कोई टिप्पणी नहीं की। गुरुवार को वह मौद्रिक नीति चुनौतियों पर एक पैनल चर्चा में भाग लेंगे।

इस बीच, डॉलर सूचकांक में डॉलर 0.01 प्रतिशत कम होकर 105.58 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.96 प्रतिशत बढ़कर 80.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में आई गिरावट

आज सेंसेक्स 143.41 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 64,832.20 अंक पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 48.20 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 19,395.30 अंक पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 1,712.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।